Women use lip balm on lips to take care of lips. Using lip balm found in the market, the lips turn black. If you are troubled by your black lips, then you can use sesame oil to remove the blackness of the lips. Let us know how to remove blackness on the lips.Take half a teaspoon of sesame oil, a pinch of turmeric. Take a bowl, mix sesame seeds and turmeric in it. Apply this homemade lip mask on the lips. After 30 minutes, wipe the lip with clean water. If you have turned your lips black due to tanning, then this lip mask will bring back the natural color of your lips.Take one teaspoon sesame oil and half teaspoon coconut oil. Take a bowl, mix both the oil well. Now apply this mixture on your lips. Massage your lips twice a day with this mixture. This will remove the blackness of your lips. Before sleeping at night, use this lip mask on your lips. This will make your lips rose and soft.
होठों की देखभाल के लिए महिलाएं लिप्स पर लिप बाम का इस्तेमाल करती है। मार्केट में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल करने के होंठों का रंग काला हो जाता है। अगर आप अपने काले होठों से परेशान है तो आप होठों का कालापन दूर करन के लिए तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं होंठों का कालापान दूर करने का तरीका। आधा चम्मच तिल का तेल, चुटकीभर हल्दी लें। एक बाउल लें उसमें तिल का तेले और हल्दी को मिक्स करें। इस होममेड लिप मास्क को होंठ पर लगाएं। 30 मिनट बाद साफ पानी से लिप साफ कर लें। अगर टैनिंग की वजह से आप होठ काले हो गए है तो इस लिप मास्क से आपके होंठों का नेचुरल कलर वापस आ जाएगा। एक छोटा चम्मच तिल का तेल और आधा चम्मच नारियल तेल लें। एक बाउल लें दोनों तेल को अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगाएं। इस मिश्रण से अपने होठों की दिन में दो बार मसाज करें। इससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा। रात को सोने से पहले अपने होठों पर इस लिप मास्क इस्तेमाल जरुर करें। इससे आपके होंठ गुलाब और कोमल हो जाएंगे।
#KaleHotoKoPinkKaiseKare